Aranpur Naxal Attack: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी ,अरनपुर ब्लास्ट में शामिल 7 नक्सली
Aranpur Naxal Attack: दंतेवाड़ा के अरनपुर ब्लास्ट मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नाबालिगों को बाल सुधार गृह और शेष चार आरोपियों को जेल भेजा गया है. पुलिस चारों आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेने के बाद अरनपुर बम ब्लास्ट मामले में और तथ्य जुटाएगी.
यह भी पढ़े : Rojgar Mela : रोजगार मेला देगा युवाओं को नौकरी, इन पदों पर निकली भर्ती
Aranpur Naxal Attack : गिरफ्तार नक्सलियों में बुधरा माड़वी पिता सन्नू माड़वी, निवासी पेड़का, जितेन्द्र मुचाकी पिता बोदा राम मुचाकी, निवासी तनेली, हिड़मा मड़काम पिता सोना मड़काम निवासी पेड़का और हिड़मा माड़वी पिता स्व गुड्डी निवासी पेड़का हैं।
Aranpur Naxal Attack : ये सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं। चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। तीन नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपित प्रतिबंधित सीपीआई नक्सली संगठन के दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे।
बता दें कि 26 अप्रैल को माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी के जवान नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरनपुर क्षेत्र पहुंचे थे. वहां से वापस लौटने के दौरान आईईडी ब्लास्ट होने से वाहन में सवार 10 डीआरजी जवान और एक चालक शहीद हुए थे.