खेल जगतछत्तीसगढ़

ICC World Cup 2023 ! बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप क्रिकेट का मैच रायपुर रायपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा

ICC World Cup 2023 : छत्तीसगढ़ के क्रिकेट लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. वर्ल्ड कप क्रिकेट का एक मैच रायपुर में खेला जा सकता है. BCCI और ICC दोनों ही इस संबंध में विचार कर रही है.

अगर निर्णय लिया जाता है तो नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जायेगा. हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि, भारत और न्यूजीलैंड (india vs nz) के बीच 21 जनवरी को रायपुर में पहला अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेला गया था.

यह भी पढ़े : Cyclone Mocha: चक्रवाती तूफान मोका को लेकर IMD की चेतावनी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 अक्टूबर को होने वाले विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का एक पूल मैच रायपुर को भी मिला है। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। बता दें कि ICC World Cup 2023 इस बार भारत होस्ट कर रहा है। ऐसे में सभी मैच भारत के ही 13 स्टेडियम में होंगे, जिसमें रायपुर का स्टेडियम भी शामिल हो गया है।

रायपुर में सचिन-कोहली खेल चुके है मैच

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 2008 में बनकर तैयार हुआ था। यहां पर पहला इंटरनेशनल मैच साल 2023 में भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इसके अलावा अब तक यहां पर IPL और रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट (road safety world cricket) के कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं। इस मैदान में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, युसूफ पठान, कें विलियम्सन, सुरेश रैना, ब्रायन लारा जैसे कई दिग्गज खेल चुके है. ICC World Cup 2023

यह भी पढ़े : CG Weather News : बेमौसम बरसात के बाद फिर बढ़ा तापमान, कई जिलों में लू पढ़ने की संभावना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button