कॅरियर टिप्सछत्तीसगढ़

Coaching  Faculty : रूचि की अभिव्यक्ति: कोचिंग संचालन हेतु फैकल्टियों से 10 तक आवेदन आमंत्रित

Coaching  Faculty : सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘‘सारबिला कैरियर अकादमी’ के निःशुल्क कोचिंग में फेस-1 अंतर्गत छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग-व्यापंम, रेलवे, बैंकिंग, एसएससी, प्री-डीएएड, प्री-बीएएड, सीजीटीईटी कोर्स और फेस-2 अंतर्गत नीट, जेइई, आईआईटी, एआईईईई, पीईटी, पीएटी, पीपीएचटी, प्री-नर्सिंग सहित समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के कक्षा संचालन और अंशकालीन अध्यापकों के चयन के लिए फैकल्टियों और अध्यापन कार्य हेतु शासकीय कर्मचारी कोचिंग फैकल्टी, पूर्व अनुभवी शिक्षक व इच्छुक व्यक्ति से 10 मई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ में जमा कर सकते हैं। Coaching  Faculty

आवेदकों के साक्षात्कार की संभावित तिथि 11 एवं 12 मई 2023 है। इस संबंध में समन्वयक सत्येन्द्र बसंत के मो.नं. +91-7697763128 और सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुर्रे के मो.नं.+91-8770832830 से संपर्क कर सकते हैं। आवेदन व अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट सारंगढ़ के सूचना पटल एवं वेबसाईट https://raigarh.gov.in/ रायगढ़ डॉट जीओव्ही डॉट इन में अवलोकन कर सकते हैं। Coaching  Faculty

 

 

Related Articles

Back to top button