छत्तीसगढ़

Collector Inspected: कलेक्टर ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण, समय सीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

Collector Inspected : सुकमा कलेक्टर हरिस एस. ने स्कूल, आश्रमों में चल रहे निर्माण कार्यों सहित स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। जिसमें शासकीय हाई स्कूल रामाराम, माध्यमिक शाला चिकपाल, हाईस्कूल दुब्बाटोटा, स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल कोण्टा, एर्राबोर, दोरनापाल और स्वास्थ्य केन्द्र केरलापाल, कोण्टा सहित अन्य निर्माण कार्य शामिल है। कलेक्टर ने स्कूली बच्चों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर व्यवस्थित तरीके से स्कूल भवन परिसर में लैब निर्माण, पुस्कालय, शौचालय मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, खेल मैदान, प्रवेश द्वार सहित अन्य निर्माण कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कोण्टा के निर्माणाधीन पोटाकेबिन भवन में मंशानुरूप कार्य न होने पर नाराजगी जाहिर की। डूबन क्षेत्र में स्वीकृत स्कूल भवनों सहित अन्य निर्माण कार्य को विशेष ध्यान में रखते हुए बरसात के दिनों में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था के साथ कर निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। स्कूल जतन योजना एवं आत्मानंद स्कूल के नवनिर्मित भवनों में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार रंगरोगन की एकरूपता रखने के भी निर्देश दिए। Collector Inspected

उन्होंने जिला निर्माण समिति, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और शिक्षा विभाग के अपूर्ण कार्य को जल्द प्रारंभ कर समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कोण्टा के डूबान क्षेत्र सहित अन्य वार्डों में मानसून पूर्व नालियों का निर्माण और साफ-सफाई करने के निर्देश नगर पंचायत के सीएमओ को दिए। वहीं अनावश्यक जर्जर भवनों को जमींदोज करने कहा।

इसके अलावा कलेक्टर ने मुख्यमंत्री पोषण पुनर्वास केंद्र दोरनापाल का भी निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कुपोषण मुक्त हुए बच्चों सहित वर्तमान में स्थित बच्चों के स्वास्थ और केंद्र में बच्चों को दी जा रही पोषण आहार के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर बच्चों के हेल्थ रिपोर्ट का भी अवलोकन किया। Collector Inspected

कलेक्टर ने केरलापाल और कोण्टा अस्पताल के औचक निरीक्षण में चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति, मरीज पंजीयन रजिस्टर का अवलोकन किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोण्टा के विभिन्न वार्डों सहित भण्डार रूम का निरीक्षण कर सभी आवश्यक सामानों को व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधक को मौसमी बीमारी सहित अधिक आवश्यकता वाले दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरूस्थ रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मरीजों से रूबरू होकर उनका कुशल क्षेम जाना। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री डीएन कश्यप, एसडीएम श्री बन सिंग नेताम, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय मोड़ियम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री नितीन डडसेना, कार्यपालन अभियंता श्री अनिल राठोड़ सहित अन्य अधिकारी एवम् कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button