अरपा टाइम्स

Russia Attack On Kherson: क्रेमलिन पर हमले का रूस ने लिया बदला, खेरसॉन पर किया हमला, 21 लोगों की मौत

Russia Attack On Kherson: रूस और यूक्रेन के बीच 14 महीनों से भीषण युद्ध चल रहा है. दोनों देशों की सेनाएं लगातार एक-दूसरे पर बढ़त हासिल करने के लिए हमलों को अंजाम दे रही हैं. इसी बीच रूसी सेना ने बुधवार (3 मई) को यूक्रेन के साउथ खेरसॉन के इलाके में हमला किया. इस हमले में यूक्रेन के 21 लोगों की जान चली गई. वहीं 48 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है.

रूस के खेरसॉन पर हमले के बाद यूक्रेन के अफसरों ने क्षेत्र में शुक्रवार (5 मई) से कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. रूस ने साउथ खेरसॉन मुख्य क्षेत्रों के अलावा आस-पास के मौजूद दो गांवों में भी हमले किए. इसे पहले यूक्रेन ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पर भी ड्रोन से जानलेवा हमला किया था. Russia Attack On Kherson:

रूसी हमले में कई जगहों पर हुई बर्बादी

रूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा कि हमले में एक रेलवे स्टेशन, रेलवे क्रॉसिंग, घर, हार्डवेयर स्टोर, सुपरमार्केट और एक गैस स्टेशन बुरी तरह से ध्वस्त हो गया.
पिछले साल नवंबर को रूसी सेना ने अपने सैनिकों को खेरसॉन शहर से पीछे हटा लिया था. खेरसॉन शहर दक्षिणी यूक्रेन के बॉर्डर पर मौजूद है. वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम पर जानकारी देते हुए बताया कि खेरसॉन हमले में अब तक 21 लोग मारे जा चुके हैं और 48 घायल हैं. Russia Attack On Kherson:

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने हमले से जुड़ी तस्वीर जारी की

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने हमले में क्षतिग्रस्त हुए सुपरमार्केट की एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया. तस्वीर में देखा जा सकता है कि सुपरमार्केट के फर्श पर शव और घायल लोग पड़े हुए है. वहीं उनके चारों ओर मलबा फैला हुआ था. इस पर ज़ेलेंस्की ने कहा कि दुनिया को यह देखने और जानने की ज़रूरत है. रूस ने खेरसॉन हमले को एक बड़े पैमाने का हमला करार दिया. उन्होंने कहा कि रूसी हमले में मारे गए लोगों में 12 खेरसॉन शहर के है और बाकी के लोग आसपास के गांवों के हैं.
खेरसॉन के अधिकारियों ने कहा कि रूसी सैनिकों ने 3 मई की सुबह से ही शहर और आस-पास के क्षेत्र की बस्तियों पर बड़े पैमाने पर गोलीबारी शुरू की थी. खेरसॉन के एकमात्र कामकाजी हाइपरमार्केट पर हुए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button