अरपा टाइम्सछत्तीसगढ़

Hemp Smuggling : गांजा तस्करी के खिलाफ DRI की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 5 लाख का गांजा जब्त

Hemp Smuggling : रायपुर DRI यूनिट ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. DRI ने रायपुर के पास एक ट्रक से 1 करोड़ 5 लाख का गांजा जब्त किया है. ट्रक में 17 बोरियों में 525 किलों गांजा भरा हुआ था. गांजा तस्करी के मामले में DRI ने ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि गांजा कोयले के कवर कार्गो में छिपाया गया था. DRI इंदौर जोनल यूनिट के अनुसार DRI रायपुर यूनिट को ख़ुफ़िया सूचना मिली थी कि एक ट्रक में काफी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है. इस पर संदिग्ध ट्रक के लिए निगरानी बढ़ा दी गई और DRI रायपुर के अफसरों ने रायपुर के पास संदिग्ध ट्रक को रोक लिया। उक्त ट्रक की तलाशी के परिणाम स्वरूप 17 एचडीपाई बैग से लगभग 525 किलों गांजा जब्त किया गया. जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 5 लाख रूपए है. Hemp Smuggling

DRI के अनुसार पूछताछ में ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर ने गांजा रखने और परिवहन में अपनी भूमिका कबूल की और उन्हें NDPS अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों को रायपुर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। मामले में आगे की जांच जांच जारी है. Hemp Smuggling

Related Articles

Back to top button