The Kerala Story : JNU में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की स्क्रीनिंग, मौजूद रहीं अभिनेत्री अदा शर्मा
The Kerala Story: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में विवेकानंद मंच की ओर से द केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग की गई. फिल्म 5 मई को रिलीज होगी, लेकिन विवेकानंद मंच की ओर से की गई फिल्म की स्क्रीनिंग में छात्रों को पूरी फिल्म देखने का मौका मिला. फिल्म देखते हुए छात्रों ने भारत माता की जय और जयश्री राम के नारे भी लगाए.
स्क्रिनिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन, प्रोड्यूसर विपुल अमृततुल शाह और अभिनेत्री अदा शर्मा भी मौजूद रहीं. प्रोड्यूसर विपुल अमृतुल शाह ने फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद वहां मौजूद दर्शकों से सवाल जवाब भी किए.
सात साल से कर रहे थे इस फिल्म पर रिसर्च
फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने बताया कि वह पिछले सात साल से इसके ऊपर रिसर्च कर रहे थे. इस दौरान उनके ऊपर अटैक भी हुआ. फिल्म की रिसर्च के दौरान वह किसी तरह जान बचाकर निकल पाए. डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म में तीन लड़कियों की कहानी बताई गई है. फिल्म के बाद तीनों परिवार का इंटरव्यू भी लिया गया है. The Kerala Story
कुछ लोग बैन को लेकर पहुंच गए सुप्रीम कोर्ट
उन्होंने कहा कि मुंबई में जब भी फिल्म बनती है तो कई सारे फाइनेंसर आ जाते हैं. इस फिल्म के लिए विपुल अमृततुल शाह ने अपना पूरा पैसा लगा दिया. इसके साथ ही डायरेक्टर ने कहा कि बहुत सारे लोग फिल्म के बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे. वो कौन लोग हैं? जो एक इनोसेंट लड़की की कहानी नहीं सुनना चाहते हैं.
फेथ स्ट्रॉन्ग हो तो कोई फर्क नहीं पड़ता : अदा शर्मा
स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की अभिनेत्री अदा शर्मा ने कहा कि वह केरला से हैं. हिंदू भी हैं. इस पर उन्हें गर्व है. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जब वह कैरेक्टर कर रही थी. तो उन्हें बहुत अच्छा लगा रहा था. साथ ही उन्होंने कहा कि फेथ स्ट्रॉन्ग हो तो कोई फर्क नहीं पड़ता है.
कहां से मिला ये आंकड़ा? डायरेक्टर ने बताया
फिल्म देखने के बाद एक छात्रा ने कहा कि मूवी में ग्लोबल एजेंडा को दिखाया गया है. वहीं, एक छात्रा ने पूछा कि 32 हजार छात्राओं का नंबर जो इसमें बताया गया है. वो नंबर कैसे मिला है. इस पर डायरेक्टर ने कहा कि आपने फिल्म देखी है न. फिर नंबर से क्या फर्क पड़ता है. इसके साथ ही डायरेक्टर ने यह भी जवाब दिया कि केरल के लोग कहते हैं कि यह नंबर तो 50 हजार से ज्यादा है. हमने एक आरटीआई फाइल की और आंकड़ा मांगा था. उन्होंने कहा कि सभी को जानकर ताज्जुब होगा कि जो वेबसाइट का पता दिया गया, वो गलत था. उन्हें सच्चाई नहीं बताई गई थी. बहुत ही मेहनत करके ये आंकड़ा निकाला गया है.
हम फिल्म बनाते हैं, राजनीति नहीं करते: सुदीप्तो सेन
फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में कहा कि हम सिर्फ फिल्म बनाते हैं.राजनीति नहीं करते हैं. फिल्म पर कोई राजनीति कर ले तो अलग बात है. 32 हजार लड़कियों के मिसिंग का आंकड़ा आपको कहां से मिला? क्या सोर्स है? इस पर सुदीप्तो सेन ने कहा कि फिल्म देखिए. उसमें पता चल जाएगा. The Kerala Story