ऑटोमोबाइल

मारुती सुजुकी कंपनी ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बंद की अपनी सबसे सस्ती कार की बिक्री और प्रोडक्शन

Suzuki Alto 800 : देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी पोर्टफोलियो के एंट्री-लेवल मॉडल ऑल्टो 800 का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑल्टो 800 को BS6 स्टेज 2 मानदंडों को पूरा करने के लिए अपग्रेड नहीं किया गया। क्योंकि इससे इस सस्ती कार की कीमत को बहुत अधिक बढ़ जाती।

यह भी पढ़ें : कल लांच हो रहा है वनप्लस के अफोर्डेबल फोन, लांच से पहले लीक हुए फोन के फीचर्स और कीमत

Suzuki Alto 800 : बिक्री में आई कमी

मीडिया से बातचीत के दौरान, मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग एंड सेल्स ऑफिसर, शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “हमने देखा है कि देश में एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट का मार्केट पिछले कुछ सालों से लगातार डाउन हो रहा है। इस सेगमेंट के वॉल्यूम में भी गिरावट आई है।” साथ ही इन वाहनों की लागत भी काफी बढ़ गई है। इसके अलावा, बड़े हुए रोड टैक्स, कच्चे माल की लागत और अन्य करों में वृद्धि के कारण कारों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं।

ऑल्टो के 10 बना एंट्री लेवल मॉडल

मारुति के ऑल्टो 800 को बंद करने के बाद अब ऑल्टो के 10 कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती कार बन गई है। जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से ₹5.94 लाख रुपये के बीच है। इससे पहले मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800 की एक्स शोरूम कीमत 3.54 लाख रुपये से 5.13 लाख रुपये के बीच थी।

यह भी पढ़ें : पंजाब नेशनल बैंक का नया नियम! जिस बैंक अकाउंट में नहीं है पर्याप्त पैसा, उससे ATM ट्रांजेक्शन करने पर देना होगा शुल्क

Suzuki Alto 800 : कैसी है ऑल्टो 800

मारुति की ऑल्टो 800 में एक 796cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 48PS की मैक्सिमम पॉवर और 69Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार को कंपनी ने भारत में 2000 में लॉन्च किया था। मारुति ने 2010 तक इस कार की 1,800,000 यूनिट्स की सेल की थी। इसके बाद कंपनी ने ऑल्टो K10 को लॉन्च किया। साल 2010 से अब तक कंपनी, ऑल्टो 800 की 1,700,000 यूनिट्स और ऑल्टो के10 की 950,000 यूनिट्स की बिक्री की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button