फायनेंस

पंजाब नेशनल बैंक का नया नियम! जिस बैंक अकाउंट में नहीं है पर्याप्त पैसा, उससे ATM ट्रांजेक्शन करने पर देना होगा शुल्क

PNB New Rule : पंजाब नेशनल बैंक एक नया नियम लेकर आ रही है। एक मई से अगर आपका पीएनबी में खाता (PNB Account) है और आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं। तो सतर्क हो जाइए, क्योंकि आपको चार्ज देना पड़ सकता है। बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है।

पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, 1 मई 2023 को लागू हो रहे इस नियम के तहत अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं और आपके खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं है। तो आपके अकाउंट से 10 रुपये और जीएसटी चार्ज वसूला जाएगा।

PNB New Rule : डेबिट कार्ड शुल्क में संशोधन

पीएनबी बैंक के ग्राहकों को डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड पर ज्यादा शुल्क देना पड़ सकता है। बैंक इन कार्ड को जारी करने और मेंटिनेस के लिए सालाना शुल्क बढ़ाने पर विचार कर रही है। बैंक पीओएस और डेबिट कार्ड के माध्यम से किए गए ईकॉम लेनदेन पर शुल्क लगाने की भी योजना बना रहा है।

और पढ़ें : Cheapest One Year Validity Recharge Plan From Jio to Airtel, Starts with Only Rs 895

पीएनबी कार्ड खोने या चोरी होने पर क्या करें

  • अगर आपका पीएनबी कार्ड खो गया या चोरी हो गया है तो आप कई तरीकों से अपने कार्ड को तुरंत ब्लाॅक करा सकते हैं।
  • आप टोल फ्री नंबर 1800 180 2222 पर काॅल करके अपने कार्ड को ब्लाॅक करा सकते हैं।
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 5607040 पर एसएमएस भेजकर।
  • इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं में लाॅग इन करके ब्लाॅक करा सकते हैं।

PNB New Rule : एटीएम से नहीं निकले पैसे और कट गई रकम तो

अगर आपके एटीएम से पैसे नहीं निकलते हैं और फिर भी रकम कट गई है। तो बैंक बताता है कि ऐसे मामलों का निपटारा सिर्फ 7 दिन में किया जाता है। वहीं अगर 30 दिनों के भीतर ये दावा किया जाता है तो प्रतिदिन के हिसाब से 100 रुपये का जुर्मान बैंक देगा। आप अपनी शिकायत 0120.2490000 पर दर्ज करा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button