छत्तीसगढ़

महाराष्ट्र बार्डर में निगरानी के लिए बरती जा रही विशेष सर्तकता, दुर्ग संभाग, एमपी-महाराष्ट्र के कलेक्टर्स की बैठक आयोजित

राजनांदगांव । विधानसभा निर्वाचन 2023 के मददेनजर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अंतर्राज्यीय बॉर्डर (interstate border)के दृष्टिगत दुर्ग संभाग, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के कलेक्टर्स की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समन्वय बैठक आयोजित की गई। संभागायुक्त जबलपुर मध्यप्रदेश ने सभी कार्य समन्वय के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सीमावर्ती राज्यों की जानकारी, सीमा पर स्थापित किये जाने वाले अंर्तराज्यीय चेक पोस्ट एवं उस पर आवश्यक व्यवस्था, अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित मतदान केन्द्र, अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित मतदान केन्द्रों पर मोबाईल नेटवर्क उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान संभागायुक्त दुर्ग महादेव कावरे, कलेक्टर डोमन सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। interstate border

यह भी पढ़े :- कंजेक्टिवाइटिस की रोकथाम के उपायों का सोशल मीडिया के माध्यम से करें प्रचार : CM बघेल

कलेक्टर ने बताया कि राजनांदगांव जिला महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों से लगा हुआ है। कल्लूबंजारी, पाटेकोहरा में शराब के अवैध परिवहन, नगदी, वस्तु को रोकने के लिए आबकारी विभाग एवं आरटीओ विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चेक पोस्ट में सतत निगरानी की जाएगी। अंतर्राज्यीय सीमा पर एसएसटी की टीम लगातार निरीक्षण करेगी। डोंगरगांव विधानसभा के 8 मतदान केन्द्र तथा खुज्जी विधानसभा के 8 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी सेक्टर ऑफिसर विधानसभा क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में मोबाईल कनेक्टीविटी की दिक्कत नहीं है। महाराष्ट्र बार्डर में निगरानी के लिए विशेष सर्तकता बरती जा रही है। गोंदिया कलेक्टर से इसके लिए लगातार समन्वय किया जा रहा है। interstate border

बैठक में जिले के सीमावर्ती राज्यों की जानकारी, सीमा पर स्थापित किये जाने वाले अंर्तराज्यीय चेक पोस्ट एवं उस पर आवश्यक व्यवस्था की जानकारी, अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित मतदान केन्द्र, अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित मतदान केन्द्रों पर मोबाईल नेटवर्क उपलब्धता, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन एवं आवश्यक कार्रवाई, कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप एवं शराब, नगदी, वस्तु के अवैध परिवहन पर निगरानी एवं समुचित कार्रवाई व संबंधित विभाग के अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई, विधानसभावार कंट्रोल रूम स्थापित करने के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर राजनांदगांव के अलावा मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई एवं मध्यप्रदेश जिले से बालाघाट, मंडला, डिन्डौरी तथा महाराष्ट्र जिले से गढ़चिरौली, गोंदिया जिले के कलेक्टर्स जुड़े रहे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button